'शोले' के सूरमा भोपाली का निधन, सुबह 11 बजे जगदीप के पार्थिव शरीर को किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

81 साल के अभिनेता जगदीप ने दुनिया को अलविदा कह दिया है Image Source : INSTAGRAM: @DIPAK.DEY.AZ

फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता जगदीप इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए हैं। 81 साल के जगदीप ने बुधवार को मुंबई में बांद्रा स्थित अपने घर में आखिरी सांस ली। उनके आखिरी सफर के लिए उनके नवाजे मीज़ान जाफ़री (जावेद जाफरी के बेटे) का इंतजार किया जा रहा है, क्योंकि वह लॉक डाउन की स्थिति में मुंबई शहर से बाहर अपने फार्म हाउस में हैं।

गुरुवार सुबह 11:00 बजे जगदीप के पार्थिव शरीर को मजगांव केशिया कब्रिस्तान में ले जाया जाएगा और सुपुर्द-ए-खाक का वक्त 1.30-3 बजे का है।

मशहूर अभिनेता जगदीप की कुछ अनदेखी तस्वीरें

बता दें कि जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक जाफरी था। उनके दोनों बेटे जावेद और नावेद जाफरी भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं। फिल्म 'शोले' में उनके सूरमा भोपाली किरदार को काफी पसंद किया गया था। जगदीप ने अपने बॉलीवुड करियर में लगभग 400 फिल्मों में काम किया। 

अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप ने दुनिया को कहा अलविदा

अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप ने दुनिया को कहा अलविदा

परिवार के खास दोस्त और प्रोड्यूसर महमूद अली ने पीटीआई को बताया कि जगदीप का निधन बांद्रा में अपने घर पर रात 8:30 बजे हुआ। उम्र की वजह से उनकी तबीयत ज्यादा ठीक नहीं रहती थी।

सूरमा भोपाली जगदीप का 'अफसाना' से 'गली गली चोर है' तक का फिल्मी सफर

अभिनेता-कॉमेडियन जगदीप के निधन पर शोक में डूबा बॉलीवुड, अनिल कपूर ने खुद को बताया सबसे बड़ा फैन

जगदीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत बी आर चोपड़ा की फिल्म अफसाना में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। इसके बाद वह 'अब दिल्ली दूर नहीं'. 'मुन्ना', 'आर-पार', 'दो बीगा जमीन, 'अंदाज अपना अपना' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आए।

फिल्म 'हम पंछी एक डाल के' में उनके काम को लोगों ने काफी सराहा था और भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भी जगदीप की तारीफ की थी।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-jagdeep-funeral-live-updates-syed-ishtiaq-ahmed-jafri-death-javed-jaffrey-father-724593
Previous
Next Post »

Can coffee help relieve constipation? Here’s how it makes you poop naturally

Your morning coffee might do more than just wake you up. New research suggests it can help with constipation. Caffeinated coffee stimulates ...