'कसौटी जिंदगी की 2' की 'प्रेरणा' का नया हेयरस्टाइल, कोरोना काल में घर पर खुद की कटिंग

एरिका फर्नांडिस का नया हेयरस्टाइल फैंस को आया पसंद Image Source : INSTAGRAM: @IAM_EJF

एकता कपूर के सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 में प्रेरणा का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस इन दिनों अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। खास बात ये है कि उन्होंने कोरोना काल में घर पर ही बालों की कटिंग की है। उनका नया हेयरस्टाइल सेलेब्स से लेकर फैंस तक को पसंद आ रहा है। एरिका ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया था, जो वायरल हो रहा है।

एरिका इस लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं। उन्होंने अपने बालों को खुद काटा है। देखिए उनका ये वायरल वीडियो:

View this post on Instagram

Repost by @iam_ejf Snip snip .. new look

A post shared by Prachi Singh (@parth_erica_love_story_fanpage) on

कसौटी जिंदगी की 2: आज से शूटिंग होगी शुरू, पार्थ समथान इस महीने से कर सकते हैं ज्वॉइन

बता दें कि कसौटी जिंदगी की 2 की शूटिंग शुरू हो चुकी है। सीरियल के ट्रैक की बात करें तो अनुराग (पार्थ समथान) और प्रेरणा (एरिका फर्नांडिस) की जिंदगी में एक बार फिर मिस्टर बजाज की एंट्री हो गई है, लेकिन इस बार ये रोल करण पटेल निभा रहे हैं। उन्होंने शो में करण सिंह ग्रोवर को रिप्लेस किया है।

कुछ दिनों पहले ही पार्थ समथान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका खुलासा किया था। इसके बाद कुछ दिन के लिए शो की शूटिंग रोक दी गई थी और अन्य कलाकारों का कोरोना टेस्ट हुआ था। फैंस के लिए राहत की बात ये रही कि सीरियल के सभी स्टार्स की रिपोर्ट निगेटिव आई, जिसके बाद फिर से शूटिंग शुरू हुई है। 



source https://www.indiatv.in/entertainment/tv-kasautii-zindagii-kay-2-prerna-erica-fernandes-gets-a-new-quarantine-hairdo-727634
Previous
Next Post »

‘Nolen gud’ in winters: Health benefits, nutritional value, and the best ways to consume date palm jaggery

Nolen gud, a traditional winter delicacy from eastern India, is a natural sweetener extracted from date palm sap. This jaggery offers a rich...