अनुपम खेर के परिवार में 4 लोग कोरोना संक्रमित, मां को कोकिलाबेन अस्पताल में कराया गया एडमिट

अनुपम खेर के परिवार को हुआ कोरोना Image Source : INSTAGRAM

अनुपम खेर की मां, भाई राजू खेर, भाभी और भतीजी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुपम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है। जबकि अनुपम की कोविड-19 रिपोर्ट निगेटिव आई है। 

अनुपम खेर ने वीडियो शेयर कर इसकी जानकारी दी है। अनुपम वीडियो में कह रहे हैं, "पिछले कुछ दिनों से मेरी मां, जिन्हें आप दुलारी के नाम से जानते हैं, उन्हें भूख नहीं लग रही थी। कुछ भी नहीं खा रही थीं और सोती रहती थीं। हमने डॉक्टर की सलाह पर उनका ब्लड टेस्ट कराया, जिसमें सब कुछ ठीक निकला। डॉक्टर की सलाह पर हमने स्कैन कराया, जिसमें कोविड पॉजिटिव (माइल्ड) निकला। मैं और मेरा भाई राजू उनके साथ थे। हमने भी अपना स्कैन कराया। राजू को माइल्ड कोविड हुआ और मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई। मेरी भाभी रीमा, भतीजी वृंदा और भतीजे का भी सिटी स्कैन कराया। जिसमें भाभी और भतीजी का कोरोना निकला। भतीजे का निगेटिव आया।"

अनुपम ने आगे कहा, "इसके बाद मैं अपनी मां को कोकिलाबेन अस्पताल लेकर गया, जहां वो एडमिट हैं। मेरे भाई और भाभी सहित बाकियों ने खुद को घर पर क्वारंटीन कर लिया है। मैंने बीएमसी को जानकारी दे दी है। वो भाई के घर गए हैं, जहां सैनिटाइजेशन होगा। मेरा फर्ज था कि मैं आप सभी को जानकारी दूं। अगर आपके घर के किसी सदस्य खासकर माता-पिता को भूख नहीं लग रही है तो एक बार उनका टेस्ट करा लीजिए। डॉक्टर बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। कल प्रैक्टिकल रूप से मेरा उनके साथ संपर्क हुआ। उनकी जितनी तारीफ की जाए, कम है। आपका आशीर्वाद जल्द ही मेरे परिवार को ठीक करेगा।"

बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी कोविड 19 से संक्रमित हो गए हैं। जबकि जया, ऐश्वर्या और आराध्या की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-anupam-kher-mother-dulari-brother-bhabhi-and-niece-found-covid-positive-725388
Previous
Next Post »

What dry wiping leaves behind: Urologist explains the health risks

Dry toilet paper inadequately cleans fecal matter, leading to chronic irritation, infections, and residue spread. Urologist Dr. Tarek Pacha ...