बॉलीवुड के एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफसोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर स्टंट करते हुए अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस बार टाइगर ने अपने स्टेजर पर परफॉर्म करने से डर के बारे में बताया है।और एक घटना का जिक्र किया जब सुपरस्टार अक्षय कुमार के सामने परफॉर्म करने को लेकर वह डरे व घबराए हुए थे।
टाइगर ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक थ्रोबैक वीडियो शेयर की जिसमें वह दो फ्लिप और फिर फ्लाइंग किक करते नजर आ रहे हैं। वहीं, अक्षय उन्हें चीयर करते नजर आ रहे हैं।
अभिनेता ने क्लिप के साथ कैप्शन में लिखा, "आमतौर पर स्टेज पर परफॉर्म करने से डरता हूं और यह खास दिन और ज्यादा डरा हुआ था जब हमारे दिग्गज एक्शन हीरो अक्षय कुमार सर ने मुझसे दर्शकों को कुछ किक्स दिखाने के लिए कहा था। बस खुश हूं कि मैंने खराब नहीं किया था। प्रेशर..थ्रोबैक।"
टाइगर बड़े पर्दे पर आखिरी बार फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे।
(इनपुट-आईएएनएस)
source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-tiger-shroff-reveals-he-has-stage-fright-shares-post-725824