तापसी पन्नू को याद आए 'सांड की आंख' के दिन, बताया करियर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट

तापसी पन्नू Image Source : INSTAGRAM/TAAPSEE

 तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म सांड की आंख बीते साल रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ही फिल्मकार तुषार हीरानंदानी ने अपना निर्देशन शुरू किया। सोमवार को तुषार के जन्मदिन पर तापसी पन्नू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है और इस फिल्म कोअपने करियर का 'पहला सबसे बड़ा प्रयोग' कहा।

उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के ट्रायल लुक को साझा किया। तस्वीर को कैप्शन देते हुए उन्होंने लिखा, "सांड की आंख का पहला ट्रायल लुक। यह मेरे करियर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट, फिल्म के निर्देशक और प्रोड्यूसर और तीन अन्य फिमेल एक्टर की यह पहली फिल्म थी। कई नए लोगों के इस फिल्म में काम करने से उनका लक साथ दिया। सांड की आंख के सेट से कई यादें जुड़ी हुई हैं।"

अभिनेत्री ने तुषार को बर्थडे विश करते हुए लिखा, "मेरे अपने थानोस को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं, अभी कोरोना थानोस को मार के आओ।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो तापसी पन्नू आखिरी बार अनुभव सिन्हा की फिल्म थप्पड़ में नजर आई थीं। अब वह रश्मि रॉकेट, शाबाश मिट्टू में नजर आएंगी।

(इनपुट-आईएएनएस)



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-taapsee-pannu-shares-the-first-look-trial-for-saand-ki-aankh-the-biggest-experiment-of-her-career-725833
Previous
Next Post »

6 habits to transform yourself in 6 months

Adopting six easy habits can lead to self-improvement by mid-2025. These habits include a proper sleep cycle, learning new skills, daily exe...