सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामला: पुलिस ने मनोचिकित्सक का बयान किया दर्ज, मांगी है कई जानकारियां

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में पुलिस ने मनोचिकित्सक से मांगी जानकारियां Image Source : INSTAGRAM: @SUSHANTSINGHRAJPUT

सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस की जांच तेज हो गई है। अब तक कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है। बांद्रा पुलिस स्टेशन पर दिवंगत अभिनेता के मनोचिकित्सक का बयान दर्ज किया गया है और शुक्रवार भी कुछ जानकारियों के बारे में पूछा जाएगा। 

सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में केरसी चावड़ा का बयान दर्ज किया जाएगा। उनसे कुछ जानकारियां साझा करने को कहा गया है। इनमें सुशांत की मेडिकल हिस्ट्री और हालिया मानसिक स्थिति को लेकर बनाए गए सिनॉप्सिस शामिल हैं। साथ ही दवाओं पर बदले गए डोजेज के बारे में भी पूछा जाएगा। 

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में गृहमंत्री से की सीबीआई जांच की मांग, शेयर किया पोस्ट

गौरतलब है कि इस मामले में अब तक रिया चक्रवर्ती, संदीप सिंह, संजना सांघी और संजय लीला भंसाली सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

सुशांत ने 14 जून 2020 को बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके इस कदम से सभी सन्न रह गए थे। सेलेब्स से लेकर फैंस तक उनके निधन से बेहद दुखी हैं। 

ये भी पढ़िये:
 
 
 
 
 
 


source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-sushant-singh-rajput-suicide-case-latest-news-police-records-statement-of-actor-psychiatrist-726638
Previous
Next Post »

India’s first Dengue vaccine: Phase 3 trial enrollment nears completion

For years now, scientists have tried to develop a safe and effective dengue vaccine. The challenge however, is that there are four different...