क्या तापसी पन्नू ने नेपोटिज्म को लेकर किया ट्वीट, ये पोस्ट हो रहा है वायरल

तापसी पन्नू का ट्वीट हुआ वायरल Image Source : INSTAGRAM: @TAAPSEE

मुंबई: तापसी पन्नू ने रेस में भाग लेने वाले हर खिलाड़ी के लिए शुरुआती बिंदु समान होना चाहिए, इस पर एक अस्पष्ट ट्वीट किया है। तापसी ने इसमें यह तो नहीं बताया है कि वह यहां किसकी बात कर रही हैं, लेकिन उन्होंने इतना जरूर बताया है कि जिस 'रेस' की वह बात कर रही हैं वह जिंदगी पर लागू होती है। 

तापसी ने ट्वीट करते हुए कहा, "दौड़ निष्पक्ष होगी, तभी इसके परिणाम वैध होंगे और ऐसा सिर्फ तब होगा जब हर खिलाड़ी के लिए शुरुआती बिंदु एक समान होगा और यदि ऐसा नहीं होता है, तो तुलना व आक्रोश से अंतत: खेल की गरिमा छिन जाएगी। हैशटैगजस्टएथाॉट हैशटैगएप्लाइजटूलाइफ।"

तापसी पन्नू ने 'बदला' को-स्टार अमृता सिंह की तारीफ की, शेयर किया पोस्ट

भले ही तापसी ने अपने इस ट्वीट में इस बात का जिक्र नहीं किया है कि वह किस रेस की बात कर रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसका तात्पर्य फिल्म इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद के होने से लगा रहे हैं।

एक यूजर ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, "वह दरअसल नेपोटिज्म की बात कर रही हैं।"

तापसी पन्नू को याद आए 'सांड की आंख' के दिन, बताया करियर का सबसे बड़ा एक्सपेरिमेंट

एक ने यह भी लिखा, "न सिर्फ शुरुआती बिंदु समान होना चाहिए बल्कि गेम की अवधि के दौरान सारे नियम-कानून भी सभी के लिए एक होने चाहिए, अन्यथा हम सही निर्णय नहीं ले सकते हैं।"



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-taapsee-pannu-on-nepotism-race-fire-only-if-starting-point-is-same-for-all-726901
Previous
Next Post »

Rohit Sharma's forgetfulness wins hearts, know how to boost memory

Rohit Sharma is celebrated for his exceptional batting and his amusing forgetfulness. Notable incidents include leaving the Champions Trophy...