अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए शेयर की थी कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'

अमिताभ बच्चन ने फैंस के लिए शेयर की थी कविता, Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उनके बेटे अभिषेक बच्चन की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। दोनों नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। बिग बी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही एक कविता शेयर की और इसके जरिए फैंस को मोटिवेट किया था। उन्होंने कहा कि भले ही ये मुश्किल घड़ी है, लेकिन ऐसा समय भी आएगा, जब ये गुजर जाएगा।

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कविता के जरिए कहा, "गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है। गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर जाएगा, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे, रुके बैठे हैं, कई घबराए, सहमे हैं, छिपे बैठे हैं। मगर यकीन रख, मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल में बिखर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।"

बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के लिए भी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था, "कमला के कानों पर, विमला के कानों पर, शर्मा के कानों पर, मिश्रा के कानों.... सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है, और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं, उसे बखूबी निभा रहे हैं, फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं?"

बता दें कि अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उन्होंने लिखा कि "मैं कोविड पॉजिटव पाया गया हूं..अस्पताल ले जाया गया हूं..अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा है.. परिवार और स्टाफ की जांच हो रही है..परिणाम की प्रतीक्षा है..वे सभी जो पिछले 10 दिनों से मेरे करीब रहे हैं, उन सभी से जांच कराने के लिए अनुरोध करता हूंं।"

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद अब उनकी अपकमिंग मूवी 'झुंड' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा वो चेहरे और ब्रह्मास्त्र में भी नज़र आएंगे। 



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-amitabh-bachchan-poem-titled-guzar-jayega-watch-video-725364
Previous
Next Post »

What exactly a person thinks moments before death

Scientists in Vancouver captured the final moments of an 87-year-old epilepsy patient's life on an electroencephalogram, suggesting that...