सलमान खान ने किसानों के साथ मिलकर खेत में बोया धान, वायरल हो रहा है वीडियो

सलमान खान ने खेत में बोया धान Image Source : INSTAGRAM: @BEINGSALMANKHAN
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों पनवेल फार्महाउस में अपना समय बिता रहे हैं। वो किसानी में अपना हाथ आजमा रहे हैं। कभी खेत में ट्रैक्टर चलाते दिखाई देते हैं तो कभी मिट्टी में सने हुए। अब उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो किसानों के साथ पानी से लबालब भरे खेत में धान (चावल) की रोपाई कर रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। 
 
सलमान खान ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "चावल का रोपण हो गया।" इसमें सलमान मिट्टी से सने हुए हैं। अन्य लोगों के साथ कड़ी मेहनत कर धान की रोपाई कर रहे हैं। इसके बाद ट्यूबवेल के पानी से ही खुद को साफ भी कर रहे हैं। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। 
View this post on Instagram

Rice plantation done . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
हाल ही में उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया था। इसमें आसमान में खूब बादल छाए हुए हैं। हल्की बूंदा-बांदी भी हो रही है, लेकिन सलमान अपने काम में तत्परता से जुटे हुए हैं। वो पानी से लबालब भरे खेत में ट्रैक्टर चलाकर उसे जोत रहे हैं। वो कभी ट्रैक्टर के पीछे खड़े हो जाते हैं तो कभी मिट्टी में कूद जाते हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'किसानी..।"
View this post on Instagram

Farminggg

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
इससे पहले सलमान ने एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो मिट्टी में सने नजर आ रहे थे। तस्वीर से लग रहा है कि वो अपने फॉर्महाउस में खेती कर रहे हैं। तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा है- "सभी किसानों के लिए सम्मान।"
View this post on Instagram

Respect to all the farmers . .

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पहाड़ों की हरी-भरी वादियों में झरने के पास टहलते नज़र आए थे। एक तस्वीर में सलमान खान लहराती फसल के बीचोबीच खड़े दिखें। इस तस्वीर के कैप्शन में सलमान ने लिखा था- "दाने दाने पर लिखा होता है खाने वाले का नाम.. जय जवान! जय किसान!" 
 
सलमान खान के बॉडीगार्ड ने उनका एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो मॉनसून एन्जॉय करते नज़र आ रहे थे। शेरा ने सलमान का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लीजेंड को फॉलो करते हुए। मेरे मालिक।" इसमें सलमान झील के पास या नदी के किनारे प्रकृति की खूबसूरती को एन्जॉय कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये वीडियो सलमान के पनवेल फार्महाउस का है, जहां सलमान एक्सप्लोर कर रहे हैं।
 
सलमान खान अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। कोरोना वायरस के कारण अभी भले ही फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हुई है, लेकिन सलमान ने वर्कआउट में कोई कोताही नहीं बरती है। उनके मसल्स को देख फैंस दीवाने हो रहे हैं।
View this post on Instagram

Just finished working out ....

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) on

 
फिल्मों की बात करें तो सलमान फिल्म 'राधे' में दिखाई देंगे। दिशा पाटनी के साथ इस एक्शन ड्रामा फिल्म के इस साल ईद पर रिलीज होने की उम्मीद थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई है। इसमें रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ भी हैं।


source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-salman-khan-rice-plantation-with-farmers-shares-panvel-farmhouse-video-727618
Previous
Next Post »

‘Nolen gud’ in winters: Health benefits, nutritional value, and the best ways to consume date palm jaggery

Nolen gud, a traditional winter delicacy from eastern India, is a natural sweetener extracted from date palm sap. This jaggery offers a rich...