जब रजनीकांत ने मास्क पहनकर दौड़ाई लैम्बॉर्गिनी कार, फोटो ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका

रजनीकांत ने चलाई लैम्बॉर्गिनी कार, फोटो हुई वायरल Image Source : TWITTER/FANPAGE

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो मास्क पहनकर लैम्बॉर्गिनी कार चलाते दिखाई दे रहे हैं। 'थलाइवा' का ये अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है और ट्विटर पर #LionInLamborghini ट्रेंड हो रहा है। 

एक फैन ने ट्वीट किया, "वो सेफ्टी के लिए खुद अपनी गाड़ी ड्राइव कर रहे हैं।" दूसरे फैन ने लिखा, "वो सरल रहने के ब्रांड एंबेसडर हैं। वो सुपरस्टार हैं।" बता दें कि रजनीकांत ने हमेशा की तरह सादे कपड़े पहने हुए हैं। 

फैमिली: अमिताभ, प्रियंका, चिरंजीवी, रजनीकांत समेत इन सितारों ने वर्क फ्रॉम होम करके शूट की शॉर्ट फिल्म

रजनीकांत की जो फोटो वायरल हो रही है, उसमें वो अपनी बेटी सौंदर्या के साथ खड़े हैं। 

कोरोना वायरस: दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए रजनीकांत ने दिए 50 लाख रुपये, अन्य कलाकारों ने भी की सहायता

 
अपकमिंग मूवीज की बात करें तो रजनीकांत 'अन्नाते' में दिखाई देंगे, जिसका डायरेक्शन शिवा कर रहे हैं। इसमें कीर्ति सुरेश, नयनतारा, मीना और खुशबू सुंदर सहित कई कलाकार नज़र आएँगे। 



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-rajinikanth-wears-face-mask-and-drives-lamborghini-car-photo-goes-viral-727875
Previous
Next Post »

Are jealous trolls trying to sabotage your relationship like what happened with Tara Sutaria? Here’s how to protect yours

Tara Sutaria and Veer Pahariya faced online backlash after a concert video sparked rumors of jealousy. They pushed back against "false ...