'प्यार तूने क्या किया', 'रोड', 'लव इन नेपाल' और 'उम्मीद' जैसी फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर रजत मुखर्जी का जयपुर में निधन हो गया है। उनकी मौत की वजह किडनी फेलियर और फेफड़े में इंफेक्शन बताया जा रहा है। उन्होंने टीवी सीरियल 'इश्क किल्स' भी डायरेक्ट किया था।
लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद रजत अपने होम टाउन जयपुर चले गए थे। उन्हें अप्रैल में किडनी की समस्या के चलते हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। मई में उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था।
source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-director-rajat-mukherjee-passed-away-latest-news-727172