ऋतिक, रणबीर, अक्षय के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ: वाणी कपूर

ऋतिक, रणबीर, अक्षय के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ: वाणी कपूर  Image Source : INSTAGRAM: @_VAANIKAPOOR_

मुंबई: अभिनेत्री वाणी कपूर इस बात को लेकर काफी आनंदित हैं कि उन्हें ऋतिक रोशन, रणबीर कपूर और अक्षय कुमार के साथ काम करने का अवसर मिला है। वह कहती है कि यह एक सपना सच होने जैसा है।

इस पर वाणी ने कहा, "मैं पूरी तरह से खुश हूं और मैं इससे ज्यादा खुद को भाग्यशाली नहीं मान सकती कि मुझे उद्योग में ऐसे दिग्गजों के साथ काम करने का मौका मिला। मैंने हमेशा ऋतिक, रणबीर और अक्षय कुमार को अपना आदर्श माना है। मुझे उनकी फिल्में पसंद हैं इसलिए यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है।"

वाणी कपूर ने शुरू की 'बेल बॉटम' की शूटिंग, लंबे ब्रेक के बाद काम पर लौटने का बताया अनुभव

वाणी ने आगे कहा, "ऋतिक असाधारण रूप से प्रतिभाशाली है और वह जिस चीज में भी शामिल होते हैं उसमें पूरी जुनून के साथ पूरी तरह से रम जाते हैं और उनका यही जुनून उनके आसपास के लोगों को प्रेरित करता है। रणबीर अपने शालीनता और अपने शांत स्वभाव में सहज हैं और उनका करिश्माई अभिनय स्क्रीन पर स्पष्ट नजर आता है। वहीं अक्षय निश्चित रूप से एक आदर्श की मूर्ति हैं जो आज उद्योग में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं और उनके योगदान और स्टार की उपस्थिति को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है।"

ऋतिक के साथ वाणी ने 'वार' में काम किया था, जबकि वह रणबीर के साथ 'शमशेरा' में दिखाई देंगी और उनकी आगामी फिल्म 'बेल बॉटम' में उनके विपरीत अक्षय कुमार हैं।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-vaani-kapoor-dreams-come-true-to-work-with-hrithik-roshan-ranbir-kapoor-and-akshay-kumar-727645
Previous
Next Post »

Are jealous trolls trying to sabotage your relationship like what happened with Tara Sutaria? Here’s how to protect yours

Tara Sutaria and Veer Pahariya faced online backlash after a concert video sparked rumors of jealousy. They pushed back against "false ...