यूट्यूबर प्राजक्ता कोली संग जुड़ीं माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित और प्राजक्ता कोली Image Source : INSTAGRAM/MADHURIDIXITNENE/MOSTLYSANE

अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने भारतीय यूट्यूबर प्राजक्ता कोली संग अपने शौक, लॉकडाउन के दौरान उनके द्वारा सीखे गए काम सहित तमाम विषयों पर बातें कीं। अपने डेब्यू शॉर्ट फिल्म 'ख्याली पुलाव' को सेलिब्रेट करने के लिए प्राजक्ता, माधुरी संग जुड़ीं।

इस वीडियो का शीर्षक रखा गया 'द हैप्पीनेस रूटीन एफटी माधुरी दीक्षित हैशटैगरियलटॉकट्यूजडे' जिसे मंगलवार को लाइव प्रसारित किया गया और इसे अब तक दो लाख से अधिक लोगों ने देखा है।

इस सत्र में ये दोनों अपने शौक, लॉकडाउन के दौरान सीखी गई चीजें इत्यादि विषयों के बारे में बात करती नजर आईं। माधुरी ने इस दौरान यह भी बताया कि किस तरह से उन्होंने अपने पति की मदद से शूटिंग के विभिन्न उपकरणों को संचालित करना सीखा।

(इनपुट-आईएएनएस)



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-madhuri-dixit-joins-youtuber-prajakta-koli-728124
Previous
Next Post »

Neurologist shares 3 new year resolutions for better brain health in 2026​

With the beginning of a new year, many of us prioritize physical health as one of our resolutions. However, our modern-day lifestyle demands...