अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में हुए एडमिट

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन कोरोना पॉजिटिव Image Source : INSTAGRAM: @BACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, जया बच्चन और ऐश्वर्या राय की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी स्टाफ के टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है। 

अमिताभ बच्चन ने किया ट्वीट

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, "मैं कोविड पॉजिटव पाया गया हूं..अस्पताल ले जाया गया हूं..अस्पताल प्रशासन को सूचित कर रहा है.. परिवार और स्टाफ की जांच हो रही है..परिणाम की प्रतीक्षा है..वे सभी जो पिछले 10 दिनों से मेरे करीब रहे हैं, उन सभी से जांच कराने के लिए अनुरोध करता हूं।"

जब अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस पर देसी अंदाज में लिखी थी कविता

अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर दी जानकारी

दूसरी तरफ अभिषेक ने भी ट्विटर पर लिखा, "आज मैं और मेरे पिता दोनों ही कोरोना पॉजटिव पाए गए। हम दोनों को ही हल्के लक्षण के चलते अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। हमने सभी अधिकारियों को सूचित कर दिया है। हमारे परिवार और कर्मचारियों के टेस्ट हुए हैं। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।" 

दूसरे ट्वीट में अभिषेक ने लिखा, "बीएमसी संपर्क में है। हम उनका अनुपालन कर रहे हैं।"

प्रतीक्षा और जलसा बंगला होगा सील

अमिताभ के बाद अभिषेक बच्चन भी कोरोना से संक्रमित, रितेश देशमुख सहित ये सेलेब्स कर रहे हैं जल्दी ठीक होने की कामना

सूत्रों के मुताबिक बीएमसी प्रतीक्षा और जलसा को सील करेगी और सैनिटाइजेशन किया जाएगा। आसपास के बंगलों पर भी छिड़काव किया जाएगा। अमिताभ बच्चन का घर बीएमसी के के वॉर्ड में आता है। यहां अब तक 5300 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं इस वॉर्ड में 1445 एक्टिव केस हैं।

रेखा का सिक्योरिटी गार्ड हुआ संक्रमित

आपको बता दें एक्ट्रेस रेखा का मुंबई वाला बंगला सील हो गया है। उनका सिक्योरिटी गार्ड कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया है। हालांकि रेखा के प्रवक्ता से इस बात की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

बच्चन हाल ही में शूजित सरकार की 'गुलाबो सिताबो' में दिखाई दिए थे, जिसमें आयुष्मान खुराना भी हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर डिजिटल प्रारूप में रिलीज हुई थी।

उनकी आगामी फिल्मों में 'चेहरे', 'झुंड' और 'ब्रह्मास्त्र' हैं। वह लोकप्रिय क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 12वां सीजन भी होस्ट करने वाले हैं।

इस बीच, फिल्म उद्योग के सहकर्मियों की तरफ से अमिताभ के शीघ्र स्वस्थ होने की कामनाएं आनी शुरू हो गई हैं।

रितेश देशमुख ने ट्वीट करते अभिषेक और अमिताभ बच्चन के जल्दी ठीक होने की कामना की।

इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने किया ट्वीट

इंडिया टीवी के एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने ट्वीट किया, "अमिताभ बच्चन फाइटर हैं। वो इससे लड़ेंगे और जल्द ही निगेटिव आएंगे। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।"



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-latest-news-of-amitabh-bachchan-coronavirus-positive-health-live-updates-725344
Previous
Next Post »

Did Ozzy Osbourne really eat a bat on stage?

Did Ozzy Osbourne really eat a bat on stage? Rock legend’s wildest rumour explained after his death from LifeStyle - Latest Lifestyle News...