Watch: गोविंदा के गाने पर डांस करते हुए सुशांत का पुराना वीडियो हुआ वायरल

सुशांत सिंह राजपूत का पुराना वीडियो हुआ वायरल Image Source : INSTAGRAM: @SUSHANTSINGHRAJPUT

सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। उन्हें गुजरे हुए एक महीने से ज्यादा हो गया है, लेकिन फैंस अभी तक उनकी यादों से उबर नहीं पाए हैं। वो उनकी पुरानी फोटोज व वीडियो शेयर कर उन्हें याद करते रहते हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो गोविंदा के गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं। 

ये गाना 1997 में रिलीज हुई फिल्म हीरो नंबर वन का है, जिसमें गोविंदा और करिश्मा ने अहम भूमिका निभाई थी। इस वीडियो में सुशांत घर के अंदर टीवी पर इस गाने को देख रहे हैं और फिर उठकर डांस करने लगते हैं। इस वीडियो में सुशांत का डॉगी भी नज़र आ रहा है, जिसके साथ वो डांस करने की कोशिश कर रहे हैं। उनका जिंदादिल अंदाज फैंस को एक बार फिर से उनकी याद दिला रहा है।

Exclusive: पुलिस को मिली सुशांत के बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स, रिया के पास भी रहते थे क्रेडिट-डेबिट कार्ड

View this post on Instagram

#missyou #sushantsinghrajput #ankitalokhande

A post shared by Fudge Sushant Singh Rajput (@lifeasfudge_) on

बता दें कि सुशांत ने 14 जून 2020 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बांद्रा स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके निधन के बाद बॉलीवुड से लेकर फैंस तक सभी स्तब्ध हो गए थे।

टिकटॉक स्टार मिस्टर फैजू ने सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'खैरियत' पर किया लिप सिंक, फैन्स हुए इमोशनल

सुशांत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अब तक रिया चक्रवर्ती, संजना सांघी और संजय लीला भंसाली सहित कई लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। इस बीच कई सेलेब्स और फैंस केस की सीबीआई जांच की मांग भी कर रहे हैं। 



https://ift.tt/3jjIZyS
Previous
Next Post »

Called 'obscene' fashion show in Gulmarg sparks debate

Luxury fashion brand Shivan & Narresh celebrated their 15th anniversary with a grand fashion show in Gulmarg, Jammu & Kashmir. Howev...