अमिताभ बच्चन ने शेयर की अभिषेक-श्वेता की फोटो, लिखा- कैसे इतने बड़े...

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता संग शेयर की फोटो Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और खुद से जुड़ी जानकारियां देते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा की तस्वीर शेयर की है और उनके इतने बड़े हो जाने पर हैरानी जताई है। अमिताभ द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की गई ये तस्वीर वायरल हो रही है।

अमिताभ बच्चन ने जो फोटो शेयर की है, जिसमें अभिषेक और श्वेता के बचपन की फोटो भी है। साथ ही बड़े होने वाली भी तस्वीर है, जिसमें दोनों अपने पिता के साथ पोज दे रहे हैं। 

अमिताभ बच्चन ने मुश्किल समय में शेयर की कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'

बिग बी ने फोटो के कैप्शन में लिखा, "कैसे इतने बड़े हो गए?" 

अमिताभ ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया है। उन्होंने अपनी एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है और कैप्शन में लिखा है, "कुछ जमाने ऐसे भी थे, अब जमाने बीत गए.. बस अब कुछ ही बचे रहते हैं।"

91 किलो के हुए अमिताभ बच्चन? कहा- बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद अब उनकी अपकमिंग मूवी 'झुंड' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-amitabh-bachchan-son-abhishek-bachchan-daughter-shweta-nanda-latest-post-725099
Previous
Next Post »

5 benefits of applying magnesium oil to the feet every night

5 benefits of applying magnesium oil to the feet every night from LifeStyle - Latest Lifestyle News, Hot Trends, Celebrity Styles & Ev...