क्या बड़े पर्दे पर विकास दुबे का किरदार निभाएंगे मनोज बाजपेयी? एक्टर ने दिया ये जवाब

क्या बड़े पर्दे पर विकास दुबे का किरदार निभाएगे मनोज बाजपेयी? Image Source : INSTAGRAM/MANOJBAJPYEE/PARADOXENT

मुंबई: अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना है कि यूपी के गैंगस्टर विकास दुबे के नाटकीय जीवन को बड़े पर्दे पर दिखाना दिलचस्प होगा। गौरतलब है कि शुक्रवार को खूंखार गैंगस्टर की कथित मुठभेड़ की खबर के बाद नेटिजेंस ने उसी पर बॉलीवुड फिल्म बनने की संभावना पर चर्चा शुरू कर दी है।

निर्माता संदीप कपूर ने यह भी सुझाव दिया कि एक फिल्म बनाई जाए, जिसमें मनोज बाजपेयी गैंगस्टर की भूमिका निभाएं।

मनोज बाजपेयी ने किया खुलासा, 'मैं आत्महत्या के काफी करीब पहुंच गया था'

कपूर ने ट्वीट किया, "आज मुठभेड़ में जो कुछ हुआ है वह सिनेमाई और नाटकीय अनुभव से परे है। मनोज बाजपेयी आपके अगले प्रोजेक्ट में विकास दुबे का किरदार निभाने को लेकर क्या विचार? आप आग लगा देंगे।"

इस पर मनोज ने कहा, "मैं सुन रहा हूं कि बहुत सारे लोग इस भूमिका में मुझे लेकर चर्चा कर रहे हैं। यदि चरित्र और पटकथा अच्छी है, तो कोई भी वास्तविक जीवन का किरदार निभाना मजेदार होगा। उक्त व्यक्ति का जीवन बहुत ही नाटकीय रहा है और उसके जीवन को बड़े पर्दे पर लाना बहुत दिलचस्प होगा। चलिए देखते हैं क्या होता है। मैं इस किरदार को निभाने के लिए उत्साहित हूं।"

नेपोटिज्म की बहस में शामिल हुए मनोज बाजपेयी, कहा- इंडस्ट्री ने प्रतिभा को बर्बाद कर दिया है

बताया जा रहा है कि संदीप गैंगस्टर की बायोपिक बनाने के अधिकार हासिल करने की प्रक्रिया में हैं।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-manoj-bajpayee-is-not-playing-up-gangster-vikas-dubey-on-big-screen-725097
Previous
Next Post »

What is a growth mindset: 7 ways parents can encourage children

A growth mindset is the concept that traits such as intelligence, abilities, and talents are not fixed but can be achieved over time with lo...