बादल छाने पर आसमान की फोटो खींच रहे कार्तिक आर्यन ने खुद को कहा 'बुआ', जानिए क्या है वजह

कार्तिक आर्यन ने खुद को कहा 'बुआ' Image Source : INSTAGRAM: @KARTIKAARYAN

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन हमेशा अपने सोशल मीडिया पोस्ट से अपने फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं। अपनी शेयर की गई एक तस्वीर में अभिनेता ने खुद को बुआ कहा। अभिनेता ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह बादलों से भरे आसमान की तस्वीर लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके कैप्शन को लोगों ने पसंद किया।

उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा, "हां मैं वह बुआ हूं, जो हर बार बादल छाने पर आसमान की तस्वीर क्लिक करती हैं।"

शहनाज गिल ने लिखा- सभी की इज्जत करें, कार्तिक आर्यन ने कमेंट करके पूछा मजेदार सवाल

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने कहा, "मैं भी आसमान की तस्वीर लेने के लिए समान रूप से जुनूनी हूं।

जिसका जवाब देते हुए कार्तिक ने कहा, "चोरी छुपे हम सब करते हैं।"

लॉकडाउन के दौरान कार्तिक ने अपना टॉक शो, 'कोकी पूछेगा' भी शुरू किया, जिसमें वह कोरोनावायरस की लड़ाई में कार्यत फ्रंटलाइन योद्धा से बातचीत करते हैं।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-kartik-aaryan-calls-himself-bua-latest-post-724606
Previous
Next Post »

At 60, Milind Soman’s fitness rules are simple: No gimmicks, the secret lies in...

Milind Soman, the ageless fitness icon, reveals his simple approach to staying lean and energetic at 60. He prioritizes functionality over g...