अमिताभ बच्चन ने मुश्किल समय में शेयर की कविता, 'वक्त ही तो है.. गुज़र जाएगा'

अमिताभ बच्चन ने शेयर किया वीडियो Image Source : INSTAGRAM: @AMITABHBACHCHAN

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। ऐसे में इस संकट की घड़ी में बिग बी ने एक कविता शेयर की है और इसके जरिए फैंस को मोटिवेट किया है। उन्होंने कहा है कि भले ही ये मुश्किल घड़ी है, लेकिन ऐसा समय भी आएगा, जब ये गुजर जाएगा।

इस वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कविता के जरिए कहा, "गुजर जाएगा, गुजर जाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है। गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर उभर जाएगा, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा। माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना मौत चेहरा बदलकर आई है, माना रात काली है, भयावह है, गहराई है, लोग दरवाजों पे, रास्तों पे, रुके बैठे हैं, कई घबराए, सहमे हैं, छिपे बैठे हैं। मगर यकीन रख, मगर यकीन रख, ये बस लम्हा है, दो पल में बिखर जाएगा। जिंदा रहने का ये जो जज्बा है, फिर असर लाएगा, मुश्किल बहुत है, मगर वक्त ही तो है, गुजर जाएगा, गुजर जाएगा।"

91 किलो के हुए अमिताभ बच्चन? कहा- बढ़ते वजन को झेलना मुश्किल

View this post on Instagram

This too shall pass ..

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

बिग बी सोशल मीडिया पर अक्सर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतने के लिए भी पोस्ट शेयर करते रहते हैं। इससे पहले उन्होंने लिखा था, "कमला के कानों पर, विमला के कानों पर, शर्मा के कानों पर, मिश्रा के कानों.... सब के कानों पे एक जिम्मेदारी है, और वो जब जब घर से बाहर जा रहे हैं, उसे बखूबी निभा रहे हैं, फिर आप मास्क क्यों नहीं लगा रहे हैं?"

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की गुलाबो सिताबो रिलीज होने के बाद अब उनकी अपकमिंग मूवी 'झुंड' भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।



source https://www.indiatv.in/entertainment/bollywood-amitabh-bachchan-poem-titled-guzar-jayega-latest-video-post-724611
Previous
Next Post »

Gastroparesis vs. Irritable Bowel Syndrome: Symptoms, treatments and differences explained

Digestive woes like gastroparesis and IBS, though distinct, cause similar discomfort. Gastroparesis slows stomach emptying, leading to nause...